इंदौर ग्राम जोशी गुराडिया तहसील महू इंदौर शासकीय चरनोई की जमीन का किया खुलासा देखिए हमारी पिछली प्रकाशित की गई 2 खबरें जिसके बाद समाचार आबादी की गूंज टीम ने शासकीय जमीन के पालन पोषण करने वाले परिवार को ढूंढ निकाला यह जमीन खसरा नंबर 67/1 कुल रकबा 3.105 हेक्टेयर होकर यह जमीन पट्टे एवं चरनोई होकर सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है यह जमीन घासीराम पिता रामसिंह गारी को सरकार के द्वारा अपना परिवार पालन पोषण करने के लिए यह जमीन मिली थी घासीराम के मित्र बलवंत राव मराठा साथ में मिलकर खेती क्या करते थे वर्ष 1980 मैं घासीराम की मृत्यु होने से उस जमीन की खेती बलवंत राव मराठा किया करता था वर्ष 1995 के लगभग बलवंत राव की मृत्यु होने के बाद उनके 3 पुत्र माधवराव केसर सिंह मनीराम इन तीनों भाइयों के नाम एका मुख्तारनामा तैयार करके इस जमीन को वाले वाले बेच दियागया जब समाचार टीम के संज्ञान में यह पूरा मामला आया तो समाचार ने इस पूरे मामले की की खोज और ढूंढ निकाला इस जमीन के सही मालिक को (1) सौरम बाई पति सोमा (2) मंगीबाई पति अंबाराम इनके 2 पुत्र एक पुत्री कमल पिता अंबाराम रमेश पिता अंबाराम राधा पिता अंबाराम यह सभी इस जमीन के सही मालिक है जिसको हमारी टीम ने ढूंढ निकाला इस परिवार के सभी लोगों को कलेक्टर महोदय से मिलवाया जाएगा ताकि जो फर्जीवाड़ा हुआ है उस पर से पर्दा होते हैं देखिए हमारी अगली खबर और भी होंगे खुलासे